UPI Fraud Alert: “Pay” दबाने से पहले 1 सेकंड रुकिए!
UPI फ्रॉड से बचने के वो सीक्रेट, जो आपको कोई नहीं बताता
UPI से होने वाली धोखाधड़ी अक्सर किसी बड़े हैक की वजह से नहीं, बल्कि हमारी रोज़मर्रा की छोटी-छोटी गलतियों से होती है। कलेक्ट रिक्वेस्ट, फेक लिंक, नकली QR कोड या फर्जी कस्टमर केयर कॉल के जाल में फँसकर लोग अपने पैसे गंवा देते हैं। लेकिन अगर सही डिजिटल नियम और थोड़ी-सी सावधानी अपनाई जाए, तो साइबर फ्रॉड से आसानी से बचा जा सकता है।